Skip to main content

शंकर चौड़ा रे

शंकर चौड़ा रे,
महामाई कर रही सोला रे,
सिंगार माई कर रही सोला रे ॥माथे उनके बिंदिया सोहे,
टिकली की बलिहारी राम,
सिंदूर लगा रही रे,
मांग में सिंदूर लगा रही रे,
सिंगार माई कर रही सोला रे,
शंकर चौरा रे,
महामाई कर रही सोला रे,
सिंगार माई कर रही सोला रे ॥

कान में उनके कुण्डल सोहे,
नथनी की बलिहारी राम,
हरवा पहन रही है,
गले में हरवा पहन रही है,
सिंगार माई कर रही सोला रे,
शंकर चौरा रे,
महामाई कर रही सोला रे,
सिंगार माई कर रही सोला रे ॥

हाथों उनके कंगना सोहे,
चूड़ी की बलिहारी राम,
मुंदरी पहन रही रे,
हाथ में मुंदरी पहन रही रे,
सिंगार माई कर रही सोला रे,
शंकर चौरा रे,
महामाई कर रही सोला रे,
सिंगार माई कर रही सोला रे ॥

कमर उनके करधन सोहे,
झूलों की बलिहारी राम,
कुछ ना पहन रही रे,
कमर में कुछ ना पहन रही रे,
सिंगार माई कर रही सोला रे,
शंकर चौरा रे,
महामाई कर रही सोला रे,
सिंगार माई कर रही सोला रे ॥

पाँव में उनके पायल सोहे,
बिछिया की बलिहारी राम,
महावर लगा रही रे,
पाँव में महावर लगा रही रे,
सिंगार माई कर रही सोला रे,
शंकर चौरा रे,
महामाई कर रही सोला रे,
सिंगार माई कर रही सोला रे ॥

अंग में उनके चोला सोहे,
घगरा की बलिहारी राम,
चुनरी ओढ़ रही रे,
लाल रंग चुनरी ओढ़ रही रे,
सिंगार माई कर रही सोला रे,
शंकर चौरा रे,
महामाई कर रही सोला रे,
सिंगार माई कर रही सोला रे ॥

शंकर चौड़ा रे,
महामाई कर रही सोला रे,
सिंगार माई कर रही सोला रे ॥

 

Comments

Popular posts from this blog

आ गई है मैया गली गली में शोर,

आ गई है मैया गली गली में शोर, मैं बनी पतंग मेरी मैया बन गई डोर... इधर घूमाए चाहे उधर घूमाए, जिस ओर चाहे मैया मुझको नचाए,  नाच रही मैं ऐसे जैसे बन में नाचे मोर,  मैं बनी पतंग मेरी मैया बन गई डोर...   जिससे भी चाहे मैया पैच लड़ाए,  पास बुलाए चाहे दूर भगाएं,  कटु या वापस आऊ मेरा चले ना कोई जोर,  मैं बनी पतंग मेरी मैया बन गई डोर...  रंग बिरंगी मां ने मुझको बनाया,  सुख और दुख का है मेल कराया,  मां के हाथ में डोरी वह ले ले जिसकी ओर,  मैं बनी पतंग मेरी मैया बन गई डोर...  दूर गगन में मैं तो उड़ती ही जाऊं, डर लगता है कहीं कट नहीं जाऊं,  रास्ता नहीं सूझे चहू नीला घनघोर,  मैं बनी पतंग मेरी मैया बन गई डोर...  आ गई है मैया गली गली में शोर,  मैं बनी पतंग मेरी मैया बन गई डोर...

आरती गणपतीची

सुखकर्ता दुःखहर्ता वार्ता विघ्नाची सुखकर्ता दुःखहर्ता वार्ता विघ्नाची नुरवी पुरवी प्रेम कृपा जयाची सर्वांगी सुंदर उटी शेंदुराची कंठी झळके माळ मुक्ताफळाची जय देव जय देव जय मंगलमूर्ती दर्शनमात्रे मनकामना पूर्ती जयदेव जयदेव रत्नखचित फरा तुज गौरीकुमरा चंदनाची उटी कुंकुमकेशरा हिरेजडित मुकुट शोभतो बरा रुणझुणती नुपुरे चरणी घागरिया जयदेव जयदेव जयमंगल मूर्ती दर्शनमात्रे मनकामना पूर्ती जयदेव जयदेव लंबोदर पितांबर फणिवर बंधना सरळ सोंड वक्रतुंड त्रिनयना दास रामाचा वाट पाहे सदना संकटी पावावे निर्वाणी रक्षावे सुरवर वंदना जयदेव जयदेव जयदेव जयदेव जयमंगल मूर्ती दर्शनमात्रे मनकामना पूर्ती जयदेव जयदेव

आरती कीजै हनुमान लला की

आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।। जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके।। अनजानी पुत्र महाबलदायी। संतान के प्रभु सदा सहाई। दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारी सिया सुध लाए। लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई। लंका जारी असुर संहारे। सियारामजी के काज संवारे। लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आणि संजीवन प्राण उबारे। पैठी पताल तोरि जम कारे। अहिरावण की भुजा उखाड़े। बाएं भुजा असुरदल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे। सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे। कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई। लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई। तुलसीदास प्रभु कीरति गाई। जो हनुमान जी की आरती गावै। बसी बैकुंठ परमपद पावै। आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की